Breaking Newsउत्तर प्रदेश
अगले लोकसभा चुनावों का संकेत है ये चुनाव परिणाम- अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम के रूझान सभी 199 सीटों पर आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार बनाती नजर आ रही है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन परिणामों को अगले लोकसभा चुनावों का संकेत माना है.
कांग्रेस को मौका मिलने की वजह बताते हुए गहलोत बोले कि ये बात मैं दिल्ली में भी कह चुका हूं कि हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को उनके खुद के राज्य में, अमित शाह को उनके खुद के राज्य में जिस प्रकार घेरा, वह पूरा देश देख रहा था. उसकेबाद से वह उठ खड़े नहीं हो पा रहे. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के परिणाम ऐसे क्यों आ रहे हैं.