प्रेमिका को मारकर खुद भी मौत को गले लगा लिया

रायपुर। नए साल में तीसरे दिन फिर एक हत्या हो गई। आरोपी ने पहले अपनी प्रेमिका चाकू मारकर फिर ग्लानि में खुध भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पचपेड़ी नाका क्षेत्र के एक होटल की हैं जहां सेफ और वहीं काम करने वाली युवती के बीच प्रेम संबंध था। राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र पुलिस कार्रवाई कर रही है
सुबह-सुबह की घटना है युवक प्रेमिका के कमरे में गया था। संभवत: किसी विषय पर दोनों में विवाद हुआ उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवती को मार दिया और जब देखा युवती का बचना संभव नहीं है तो आवेश में आकर खुद भ भी फांसी लगा ली।
जानकारी के अनुसार युवक नेपाल का रहने वाला है, जबकि लड़की महासमुंद की रहने वाली बतायी जा रही है। शोर शराबा सुनकर अगल-बगल के कमरे से लोग घटना वाले कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी कृष्णा पटेल ने बताया कि आज सुबह की ये घटना है, पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है, जांच कर रही है, जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ पायेगी।