दूसरे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब पीने से मौत की आशंका; एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी निलंबित

औरंगाबाद मदनपुर
औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय संजय राम की मौत हो गई। वह मृतक कृष्णा राम का साला था। कृष्णा राम की मौत शनिवार को हुई थी। उसकी लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था। रविवार को संजय राम की मौत होने के बाद यहां हड़कंप मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इधर जानकारी मिलते ही डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र रानीगंज गांव पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चल सकेगा। वहीं मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव में पिंटू चंद्रवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को उसके द्वारा भी रानीगंज में शराब पीने की बात कही जा रही है। हालांकि परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। एसपी ने बताया कि सिंदुआरा गांव में पिंटू चंद्रवंशी की हुई मौत की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। शराब पीने से मौत होने की बात की पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं। लेकिन इलाके में शराब पीने से मौत की चर्चा जोरों पर है।