अग्निपथ भाजपा का प्रलोभनार्थ वोट पथ : रिजवी

रायपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने  देशव्यापी सत्याग्रह के मंच से कहा कि अग्निपथ योजना से देश भर में उत्तेजना फैलाई जा रही है। अग्निपथ योजना के पीछे भाजपा की अघोषित वोट प्राप्ति की सोची समझी साजिश है जिससे देश के बेरोजगारों एवं युवाओं ने भांप लिया है तथा इस योजना का देश भर में विरोध हो रहा है। इसीलिए अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छल है जिसे युवाओं के साथ ही साथ उनके परिवार के लोग भी समझ गए हैं। अग्निपथ को केवल चार साल के लिए ही रखा गया है। पांच साल या छ: साल या दस साल क्यों नहीं किया गया। अग्निपथ की योजना को चार साल तक के लिए सीमित समय इसलिए दिया है कि पांच साल या उसके अधिक के लिए यह योजना लाई जाती तो स्थापित विधान एवं नियम के अनुसार अग्निवीरों को पेंशन देने के लिए केन्द्र सरकार को बाध्य होना पड़ता।

रिजवी ने इस योजना के पीछे छुपे प्रलोभन की ओर युवा, बेरोजगारों एवं उनके सगे संबंधियों के वोट हासिल करने का षड?ंत्र बताया है। ठीक उसी तरह जिस तरह देशवासियों का भावनात्मक दोहन के माध्यम से अपने संकल्प पत्र में प्रलोभनार्थ वादा किया गया था कि विदेश से काला धन लाकर देशवासियों के प्रत्येक प्ररिवार को 15 लाख रूपए उनके अकाउन्ट में जमा कर दिए जाऐंगे तथा प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मुहैय्या कर दी जाऐगी। अग्निपथ योजना में भी ऐसा ही प्रलोभन दिया गया है। इस योजना से देशवासी चार साल बाद ठगा गया समझेंगे तब तक बहुत देर हो जाएगी तथा यह योजना भी भाजपा की अन्य उत्तेजक एवं भावनात्मक योजनाओं के समान ही सिद्ध होने वाली है क्योंकि यह सियासी जुमलों के समान आगामी चुनाव में तथा खासकर के सन् 2024 में होने वाले देश के आम चुनाव में युवाओं एवं बेरोजगारों के वोट प्राप्ति के लिए प्रलोभन मात्र है।

Back to top button