उत्तर प्रदेश

ओवरटेक करके कार सवार बदमाशों ने एलएलबी छात्र से पूछा नाम, फिर मार दी गोली

  लखनऊ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कार सवार बदमाशों ने गुरुवार देर रात एलएलबी के छात्र से रोकर नाम और पता पूछा, फिर गोली मारकर फरार हो गया। घटना के समय छात्र अपने दोस्त की बाइक पर पीछे बैठा था। गोली अभिनव के पेट मे लगी जो कूल्हे के पास से होते हुए  निकल गई। लहूलुहान हालत में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 

ये मामला बीबीडी कोतवाली क्षेत्र का है। प्रतापगढ़ के रहने वाले अभिवन शुक्ला सिटी लॉ कालेज में एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है। वह चिनहट में किराए पर रहता है। गुरुवार को रात एक बजे वह अपने दोश यश मिश्रा और प्रवीण गोस्वामी के साथ खाना खाने के लिए निकला। खाना खाने के बाद वह करीब डेढ़ बजे बाइक से लौट रहे थे।
 
तभी कार सवार ने अभिनव को रोक लिया और उसमें से एक व्यक्ति ने अभिनव से नाम और पता पूछा। इस बीच कार सवार एक युवक ने पीछे से गोली  मार दी। अभिनव वही गिर पड़ा। उसके दोस्तों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं सुबह अस्पताल पहुंचे अभिनव के पिता ने उसे बेहतर इलाज कराने की बात कहते हुए प्रयागराज लेकर चले गए।