ग्वालियर सांसद ने ट्रस्ट की जमीन अधिग्रहण कर बनाया ट्रैफिक प्लान, कांग्रेस ने ली चुटकी

ग्वालियर
ग्वालियर सांसद का ट्रैफिक प्लान शहर में इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। शहर के LIC तिराहा पर बार-बार ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने सांसद ने कोने पर खाली पड़ी जमीन को अधिग्रहण कर रोड़ को चौड़ करने का प्लान अफसरों को दिया है। सांसद प्लान को लेकर ट्रैफिक पुलिस के अफसरों से चर्चा तक कर चुके हैं। अब जल्द ही यह प्लान कलेक्टर ग्वालियर को दिया जाएगा। पर जिस जमीन को वह अधिग्रहण करने की बात कर रहे हैं वह सिंधिया ट्रस्ट की है। यही इस प्लान के चर्चित होने की वजह है। अब कांग्रेस ने इस चर्चा को ज्यादा तूल दे दिया है। कांग्रेस ने पहले तो ग्वालियर सांसद को बधाई दी है कि उन्होंने जनहित का मुद्दा उठाया है फिर सिंधिया को कहा है कि वह जनसेवा की बात करते हैं आगे बढ़कर जमीन दें।

ग्वालियर के सबसे व्यस्तम तिराहा-चौराहा में से एक LIC तिराहा है। यहां शाम के समय ट्रैफिक का दबाव इतना ज्यादा होता है कि घंटों जाम के हालात रहते हैं। पांच मिनट की दूरी तय करने में कई बार 40 से 50 मिनट तक लग जाते हैं। इस रोड पर सिंधिया कन्या विद्यालय के पास अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, क्योंकि तीन तरफ से ट्रैफिक यहां आकर मिलता है। सड़क की चौड़ाई को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन उससे निजात नहीं मिल पाई है। इसके बाद अब ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस इलाके से ट्रैफिक से निजात दिलाने का एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके लिए वह ट्रैफिक के अधिकारियों से प्लान साझा कर चुके हैं। सांसद का कहना है कि "इस चौराहे पर एक जमीन है जो ट्रैफिक में बाधा डाल रही है, इसलिए प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें इस जमीन का अधिग्रहण कर ट्रैफिक से निजात पाया जा सकता है, जिससे ट्रैफिक आसान हो जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि यह जमीन सिंधिया ट्रस्ट की है तो उनका कहना है कि किसी की भी जमीन हो। रोड चौड़ीकरण के लिए सरकार पहले भी जमीन अधिग्रहण करती रही है। ट्रस्ट को मुआवजा देकर जमीन ली जा सकती है।

ग्वालियर सांसद का कहना है कि "इससे पहले भी कई निजी और सरकारी जमीनों का अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण का काम जनहित के लिए किया गया है, उम्मीद है कि इस मामले में भी ऐसा होगा।" वहीं अपनी ही पार्टी के सांसद के द्वारा सिंधिया ट्रस्ट की जमीन को अधिग्रहण करने के मामले पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने ग्वालियर सांसद को बधाई दी है और कहा कि "उन्होंने जनहित के मुद्दे को उठाया है, उम्मीद है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद आगे आकर इस जमीन को जनहित के लिए सरकार को सौपेंगे, क्योंकि वह अपने आप को जन सेवक बताते हैं, यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो कहीं ना कहीं उनकी जनसेवक की छवि पर बट्टा लग सकता है।

Back to top button