मादा तेन्दुए का रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल लाया गया

भोपाल

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में एक वयस्क मादा तेन्दुआ को वन्य प्राणी रेस्क्यू स्क्वाड सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद के मटकुली की झिरिया बीट के कक्ष क्रमांक 431 से रेस्क्यू कर लाया गया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) जे.एस. चौहान ने बताया कि मटकुली वन परिक्षेत्र के गश्ती दल को मंगलवार 17 जनवरी को झिरिया बीट में विद्युत लाईन के पास घायल तेन्दुए के दिखाई देने पर त्वरित कार्यवाही की गई। उसका रेस्क्यू किया गया। यह मादा तेन्दुआ के गंभीर रूप से घायल होने और चल फिर सकने में असमर्थ होने पर वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मादा तेन्दुए के इलाज पर निगरानी रखी जा रही है।

 

Back to top button