मध्य प्रदेश

मासूम से छेड़छाड़ के विरोध में गुना में गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

गुना

गुना में 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। चाचौड़ा इलाके के बीनागंज तिराहे पर लोग शुक्रवार सुबह 11 बजे बैठ गए। रोड के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को आरोपी पर FIR की बात कहकर थाने ले आई। लोगों की मांग है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। बताया जा रहा है कि बच्ची कोचिंग के लिए निकली थी। रास्ते में एक आश्रम के सामने उससे गंदी हरकत की गई। प्रसाद देने के बहाने छेड़खानी की गई है।

दमोह के स्कूल ने हटाया स्कार्फ-हिजाब का बंधन

दमोह के गंगा-जमना स्कूल ने यूनिफॉर्म कोड से स्कार्फ, हिजाब का बंधन हटा दिया है। प्रार्थना में गीत- लब पे आती है दुआ बनकर तमन्ना मेरी… भी नहीं गाया जाएगा। सुबह की प्रार्थना में अब सिर्फ राष्ट्रगान होगा। दमोह कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में गठित समिति की जांच जारी रहेगी। पता किया जा रहा है कि ये सब किन परिस्थितियों में हुआ।