पेट्रोलियम मंत्रालय के विभिन्न विभागों, निकायों और संस्थानों में 4,846 पद रिक्त

नई दिल्ली
 सरकार ने राज्यसभा को बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के विभिन्न विभागों, निकायों और संस्थानों में 4,846 पद रिक्त हैं।पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के विभिन्न विभागों, निकायों और संस्थानों में 7,759 नए पद सृजित किए गए हैं और 3,062 पदों पर पिछले पांच साल के दौरान संविदा के आधार पर नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के विभिन्न विभागों, निकायों और संस्थानों में रिक्तियां, नए पदों का सृजन और संविदा के आधार पर नियुक्तियां सामान्य एवं सतत प्रक्रिया है।

 

Back to top button