समस्तीपुर में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा स्थित चतरा गांव के पास गुरुवार सुबह प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में एक अधेड़ व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला माना है, हालांकि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
बताया जा रहा है कि सुबह पार्क की ओर गए कुछ लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखा, जिसके बाद यह खबर गांव में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नहीं सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

हत्या के बाद शव लटकाने की आशंका
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 3 बजे इस अधेड़ व्यक्ति को चतरा हॉट के पास एक चाय की दुकान पर देखा गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया। मृतक के पास कुछ पैसे मिले हैं, जिससे लूटपाट की संभावना भी जताई जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंचे दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। आशंका है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button