Zomato ने 7 दिन में भरी 24.91 फीसद की उड़ान, इन शेयरों ने भी किया मालामाल

 नई दिल्ली
 
Price Socker Stok: पिछले तीन कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 10.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गयी। वहीं, पिछले एक हफ्ते में जोमैटो के शेयर 24.91 फीसद उछले। जोमैटो के अलावा 7 दिन में जुबिलैंट फूड 16.70 फीसद, नेशनल स्टैंडर्ड 15.47 फीसद और Jindal Poly Films ने 15.13 फीसद की उछाल दर्ज की है।

बता दें फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में सोमवार को 15% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर BSE पर 14.75% की तेजी के साथ 71.20 रुपये पर बंद हुए। बता दें साल 2022 में शेयर में 49.78 फीसदी की गिरावट आई है।  अगर पिछले एक महीने की बात करें तो अब यह स्टॉक रिकवरी मोड में है। अब नुकसान 1 फीसद से भी कम रह गया है। जबकि, पिछले 3 महीने में यह 11.13 फीसद गिर चुका है।
 
विशेषज्ञों की राय के मुताबिक  चौथी तिमाही के बाद Zomato के स्टॉक की संभावनाओं पर ब्रोकरेज तेजी से बढ़ रहे थे। UBS ने Zomato के शेयर को 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय कॉल किया। ब्रोकरेज ने कहा कि इस तिमाही में फर्म में सुधार हुआ है, जो कि सकारात्मक है। जोमैटो का 52 हफ्ते का हाई एनएसई पर 169 रुपये और लो 50.05 रुपये है।

 

Back to top button