अपहृत महिला के साथ 9 लोगों ने 3 महीने तक किया रेप,मामला हुआ दर्ज

मुरैना
 महिला का शादी समारोह से अपहरण (kidnap) हो गया था फिर उसके बाद बारी-बारी से चार जगह बेच दिया। इस दौरान 9 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बता दे कि 3 महीने से ज्यादा दिन बंधक रही महिला राजगढ़ के ब्यावरा से मुक्त होकर अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उसके बाद देर रात महिला अपने पति के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची जहां आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज कराई है।

 

बताया गया है कि जोरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुरा गांव की 30 साल की महिला 18 फरवरी को एमएस रोड स्थित राजपूत गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी तभी लहर गांव के युवक जय वीर गुर्जर ने महिला को अपने यहां शादी में बुलाई था 18 फरवरी की रात में ही मुरैना की राठौर कॉलोनी निवासी लव कुश और उसके दो दोस्तों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया।

इन तीनों आरोपियों ने उसे भिंड जिले की गोहद तहसील में उसको भेज दिया ।जहां 8 दिन तक उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद उसे लहर गांव के कुछ युवकों को भेज दिया। इन लोगों ने हाईवे किनारे किसी मकान में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया महिला के अनुसार हरेंद्र ने महिला को बंधक बनाकर करीब ढाई महीने से ज्यादा अपने घर में काम करवाया 4 दिन पहले महिला हरेंद्र की जेब से 1000 रुपए निकाल कर वहां से भागी और घर पहुंची और आप बीती सुनाई।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे हैरानी बात करने वाली यह है कि पीड़िता के पति ने अपनी पत्नी के शादी समारोह से गायब हो जाने की भी शिकायत थाने में 3 महीने तक नहीं दर्ज कराई। महिला की पहले भी दो बार शादी हो चुकी है। कुंवरपुरा में उसकी तीसरी शादी जिस व्यक्ति से हुई थी उसने 40000 रुपए में खरीदा है इसलिए महिला के पति ने कोई शिकायत नहीं की। रविवार की देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button