नहर कटाव रोकने रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए 1.80 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर
जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बालोद जिले की तांदुला मुख्य नहर की आरडी 14692 से आरडी 15192 मीटर तक फिलिंग रिच ग्राम पीपरछेड़ी में नहर कटाव रोकने हेतु रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए एक करोड़ 80 लाख 33 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है।