छलनी हो गया था मूसेवाला का शरीर, मिले 2 दर्जन से ज्यादा घाव, खून बहने से गई जान- रिपोर्ट

 नई दिल्ली
 
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की डेडबॉडी का पांच डॉक्टर्स के पैनल ने पोस्टमार्टम पूरा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर करीब दो दर्जन चोट के निशान मिले हैं, जो कि गोली लगने की वजह से हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, मूसेवाला के अंदरूनी अंगों में चोट के निशान थे और उनकी खोपड़ी में भी एक गोली लगी थी। मालूम हो कि मानसा जिले के जवाहरके गांव में रविवार को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की बॉडी से लिए गए सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम के नतीजों को अब तक पुलिस के साथ साझा नहीं किया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि मूसेवाला की हत्या के सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पंजाब पुलिस ने उनकी हत्या में शामिल एक संदिग्ध को सोमवार को हिरासत में लिया।

देहरादून से हिरासत में लिए गए 6 संदिग्ध
उत्तराखंड के देहरादून में राज्य पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से कुल 6 लोगों को पकड़ा गया। हिरासत में लिए गए 6 लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का संदेह है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को शिमला बाईपास रोड से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि ये सभी उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे। पंजाब पुलिस अब यह पता लगाएगी कि गायक की हत्या में इनकी क्या भूमिका थी।
 
CCTV फुटेज में नजर आए लोगों की जांच
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले उन लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिन्होंने रविवार को मानसा के एक ढाबे में खाना खाया था। ये सीसीटीवी फुटेज उसी ढाबे की है। सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी एक अन्य सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है, जिसमें दिख रहा है कि मूसेवाला पर हमले से पहले उनके वाहन का पीछा किया जा रहा था।

 

Back to top button