900 कारीगरों ने बनाया ‘पृथ्वीराज’ का सेट, क्या सफलता के झंडे गाड़ पाएगी फिल्म

अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। यह अक्षय की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अभिनेता अक्षय कुमार भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं, यशराज प्रोडक्शन तले बनी यह फिल्म निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दशार्ती है। इतिहास आधारित फिल्म होने की वजह से मेकर्स ने इस पर पैसा भी खूब बहाया है। वहीं कलाकारों ने भी इसके लिए मोटी फीस चार्ज की है। फिलहाल फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए फिल्म की स्टार कास्ट और बजट से लेकर जानते हैं फिल्म से जुड़ी जरूरी बातें।

बॉलीवुड में अक्षय कुमार को हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी पिछली फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स आफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और इससे अभिनेता की ब्रांड वेल्यू पर भी काफी असर पड़ा था। जिसको देखते हुए उनकी यह फिल्म हिट होना काफी मायने रखता है। पिछली बार उनकी फिल्म के सामने कश्मीर फाइल्स की आंधी थी, लेकिन इस बार भी कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले से बॉक्स आफिस पर मौजूद है। फिलहाल दोनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट काफी अलग है। पृथ्वीराज एक ऐतिहासिक फिल्म है, जबकि भूल भुलैया 2 हॉरर कॉमेडी है, लेकिन फिर भी 'भुल भुलैया 2' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसको देखते हुए और फिल्म के मेगा बजट के हिसाब से पृथ्वीराज को बॉक्स आॅफिस पर मशक्कत करनी पड़ सकती है। फिलहाल पृथ्वीराज के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है कि एडवांस में टिकट बुकिंग 10 से 12 करोड़ रुपये के आसपास की होगी।

स्टार कास्ट और उनकी फीस
फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार अदा करने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने मोटी फीस चार्ज की है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए बतौर फीस 60 करोड़ रुपये लिए हैं, जबकि अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही मानुषी छिल्लर ने रानी संयोगिता के किरदार के लिए तकरीबन 1 करोड़ के आस-पास चार्ज किया है। रिपोर्ट की मानी जाए तो संजय दत्त ने काका कन्ह के किरदार के लिए 5 करोड़ और सोनू सूद ने चंदबरदाई के किरदार के लिए तकरीबन 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Back to top button