IPL 2022 खत्म होने के 7 दिन बाद टी20 सीरीज के लिए जुटेगी टीम इंडिया, 2 जून को आएगी साउथ अफ्रीका की टीम

 नई दिल्ली
 
आईपीएल 2022 के सफल आयोजन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का ध्यान अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर है। बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों को 5 जून तक नई दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है, जो पांच मैचों के टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुने गए हैं, क्योंकि दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को सोमवार (30 मई) को मैसेज कर दिया है कि 9 जून से शुरू होने वाले पहले मैच से पहले कुछ अभ्यास सत्र भी आयोजित होने हैं।  

बीसीसीआई पहले ही केएल राहुल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपने के साथ 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने आराम की मांग की थी। उनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कई अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम इंडिया 12 जून को कटक में, 14 जून को वाइजैग में, 17 जून को राजकोट और 19 जून को बैंगलोर में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी। सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने 5 जून को भारतीय टीम के पहुंचने की पुष्टि की है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि तेंबा बावुमा की कप्तानी टीम, जिसमें आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटन्स के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर भी शामिल हैं, गुरुवार 2 जून को दिल्ली पहुंचेंगी। ये सीरीज साल 2020 की शुरुआत में वनडे प्रारूप में खेली जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था।

 

Back to top button