बंपर सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा ‘प्रमोशन हुआ है’

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं और अगर ऐसा कहा जाए कि उनका जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है जो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। दरअसल बॉक्स आॅफिस पर आने से पहले शहजादा एक्टर ओटीटी पर अपनी फिल्म धमाका लेकर आए थे और फैंस ने उसे भी जमकर प्यार दिया था। एक एंकर के तौर पर उनका काम लोगों को खुब पसंद आया था और अब एक बार फिर से उन्होंने फैंस के दिलों को रूह बाबा बनकर जीत लिया है। बता दें कि उनकी हालिया फिल्म भूल भुलैया 2  ने 100 करोड़ा से अधिक की कमाई कर ली है। इस बीच बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी थी कि एक्टर ने भुल भूलैया 2 की सफलता के बाद अपनी अगली फिल्मों के लिए फीस में इजाफा कर दिया है। भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिना गॉड फादर के भी वो अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकते हैं। भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि दर्शकों के बीच फिल्म के क्रेज को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला कर लिया है। बता दें कि कार्तिक अब तक 15-20 करोड़ रुपये की रेंज में चार्ज करते थे और माना जा रहा है कि वो डबल चार्ज करेंगे।

Back to top button