मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान,कहा- गांधी-पटेल-बोस की त्रिवेणी हैं प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल
मध्यप्रदेश में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री और बीजेपी संगठन ने तैयारियां तेज कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज न्यूज़ चैनल से लेकर स्टेज प्रोग्राम और अन्य डिजिटल माध्यमों का सहारा लेकर सरकार की बातों को जनता तक पहुंचाने में लगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली में संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गांधी-पटेल-बोस की त्रिवेणी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 8 वर्ष के कार्यकाल में असाधारण और अद्भुत कार्य किये हैं। उन्होंने भारत-माता के मान को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है। कश्मीर से धारा-370 हटाये जाने पर बोले शिवराज सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में देश के 3-3 महान व्यक्तित्वों की असाधारण योग्यताओं को एक साथ देखकर सभी अचंभित हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की तरह स्वच्छता को जन-भागीदारी से जन-आंदोलन बनाया। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के प्रखर राष्ट्रवाद की तरह सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के रियासतों के एकीकरण के मार्ग पर चलते हुए कश्मीर से धारा-370 को हटाया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही उत्तर-पूर्व से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए न केवल विकास का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि अलगाववाद को भी खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 8 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ निश्चय से किए गए प्रयासों से देश के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदला है। भारत को पुन: विश्व-गुरू के रूप में पहचान मिली है।

"मेन ऑफ ऑयडियाज'' हैं प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेन ऑफ आयडियाज हैं। जन-हित में कार्यों को सफलतापूर्वक कैसे अंजाम तक पहुँचाया जाए, इसके लिए सदैव उनके दिमाग में आयडियाज मौजूद रहते हैं। बता देये कोई पहला मौका नहीं है, जब सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की खुले मंच से जमकर तारीफ की हो, इसके पहले भी कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर चुके हैं।

Back to top button