देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्‍या, आधी रात को मची चीख पुकार

 देवरिया
 
यूपी के देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात छत पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे,जहां युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजनों के चीख-पुकार से आसपास के लोग मौके पहुंचे और घटना की जानकारी मदनपुर पुलिस को दी। सूचना सूचना मिलते ही मदनपुर के थानेदार हो रुद्रपुर के सीओ मौके पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  एएसपी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मदनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के गोला टोले के रहने वाले अली मोहम्मद (30) पुत्र मोहम्मद्दीन  राईनी घर पर रहता था । अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था । वह मनबढ़ किस्म का व्‍यक्ति था। मदनपुर थाना कांड में भी उसका नाम प्रकाश में आया था। जिसमें उसे आरोपी बनाया गया था। उसने तीन शादियां की थी। जिसमें एक पत्नी से तलाक हो चुका है वहीं दूसरे निकाह के बाद पत्नी की बहन से तीसरा निकाह कर लिया था। सोमवार की देर शाम अली मोहम्मद भोजन करने के बाद मकान की दूसरी मंजिल पर सोने चला गया। देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग इधर उधर देखने लगे। परिवार के लोग मकान की दूसरी मंजिल की छत पर पहुंचे तो देखा कि अली मोहम्मद खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

 

Back to top button