जम्मू और कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कुलगाम में शिक्षक को गोली मारी

 कुलगाम
 
जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर आम नागरिक आतंकियों की गोली का शिकार बना है। मंगलवार को कुलगाम में आतंकियों ने स्कूली शिक्षिका की गोली मार दी थी। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। घटना में शिक्षिका की मौत की खबर है। खास बात है कि हाल ही में आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुलगाम को गोपालपुरा इलाके में घायल हुई शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वह सांभा की रहने वाली थीं। कश्मीर जोन पुलिस ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि इस घटना में शामिल आतंकियों को जल्दी पहचान कर ढेर किया जाएगा।

हाल ही में एक्ट्रेस को मारी गोली
आतंकवादियों ने बुधवार को कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बडगाम के चडूरा में हुई इस घटना में 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भट्ट के रिश्तेदार जुबैर अहमद ने बताया था, 'दो लोग उसके घर के बाहर आए और जैसे ही वह बाहर आई, उसे गोली मार दी। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था?'

 

Back to top button