अगले मिशन के लिए टीम इंडिया तैयार, 2 जून को भारत पहुंचेगी साउथ अफ्रीका टीम
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का समापन हो चुका है। भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलने वाली है। 9 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए मेहमान टीम चार दिन पहले भारत पहुंचेगी जबकि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 2 जून को दिल्ली पहुंचेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में ही खेला जानना है। साउथ अफ्रीका की टीम 9 से 19 जून तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। इन पांच मुकाबलों की मेजबानी के लिए दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु को चुना गया है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली में 9 जून को खेला जाना है। दूसरा टी20 12 जून को कटक तो वहीं तीसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में 14 जून को खेला जाना है। चौथा टी20 मैच 17 जून को राजकोट जबकि आखिरी मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में होगा।
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
केएल राहुल (कप्तान), रिषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
साउथ अफ्रीका की टीम
तेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, रिजा हेंड्रिक्स, हेनरी क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंबी एंगिडी, एनरिच नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टियन स्टब्स, रासी वान डेर डुसन, मार्को यानसेन