राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने भरा पर्चा

रायपुर
राज्यसभा चुनाव में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने पर्चा भर दिया है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था कि आखिरी वक्त पर जेसेसीजी ने अपना उम्मीवार मैदान में उतार दिया है। उन्होने डॉ हरिदास भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस पार्टी के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन मंगलवार की सुबह  सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की । यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों उम्मीदवारों का विधायकों से परिचय कराया गया। यहीं नामांकन के प्रस्तावक और समर्थकों ने हस्ताक्षर किए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रियों-विधायकों के साथ दोनों प्रत्याशियों को लेकर विधानसभा पहुंचे। यहां राज्यसभा के दोनों पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।

Back to top button