सुभाष चंद्रा को भी मिला भाजपा का टिकट, राज्यसभा के लिए किया नामांकन
नई दिल्ली
मीडिया जगत की जानीमानी हस्ती सुभाष चंद्रा ने राज्यसभा चुनाव में अपना नामांकन दायर कर दिया है। सुभाष चंद्रा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सुभाष चंद्रा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने आखिरकार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया है।