जेसीसीजे से राज्यसभा के लिए डॉ. हरिदास भारद्वाज ने नामांकन दाखिल किया

रायपुर
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरिदास भारद्वाज ने जेसीसीजे से राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक प्रमोद शर्मा, विधायक रेणु जोगी,पूर्व विधायक अमित जोगी के साथ वे विधानसभा भवन पहुंचे।  पार्टी विधायकों ने प्रस्तावक समर्थक के रूप में नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर किए। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद रेणु जोगी व्हील चेयर पर पहुंची।

इस अवसर पर जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तथा लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को भी राज्यसभा भेजती तो हमे उसमे कोई आपत्ति नहीं थी, ये उनका आतंरिक विशेषाधिकार है । लेकिन इस तरह कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिल्ली में दरबार लगाकर दो बाहरी प्रत्याशियों को थोप देना, स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की गरिमा और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की योग्यता का अपमान है। हम दोनों राष्ट्रीय दलों और बसपा के विधायकों से निवेदन करते हैं कि वो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और थोपे गए दोनों बाहरी प्रत्याशियों को राज्यसभा जाने से रोकें।                         

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ हरिदास भारद्वाज ने कहा कि मैं हार-जीत के लिए या किसी राजनीति के लिए नही बल्कि, मैं छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को बचाने के लिए अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूँ। हमारी लड़ाई उस दिल्ली दरबारी सोच के विरुद्ध है जो सोचते हैं कि छत्तीसगढ़ और भोले छत्तीसगढ़वासियों के साथ कितना भी अन्याय कर लो, वो मुंह नही खोलेंगे और सिर झुकाके चुपचाप हर बात मानेंगे। बाहरी प्रत्याशियों को थोपना, छत्तीसगढ़वासियों की योग्यता का अपमान है और इसे चुपचाप स्वीकारना मेरे जमीर को गंवारा नही है । मैंने अजीत जोगी के आदर्शों से सीखा है, जीवन में कुर्सी से बड़ी खुद्दारी है और अपनी माटी के प्रति वफादारी है। जहां तक संख्या बल की बात है, कांग्रेस के पास तो केवल 71 विधायक हैं, मेरे साथ तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासी हैं और परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी का आशीर्वाद।

Back to top button