अतीक अहमद गैंग के सदस्‍यों पर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, फिर से कराया जा रहा सत्‍यापन

प्रयागराज

प्रयागराज के चिन्हित माफियाओं, गैंग के सदस्यों और उनको शरण देने वाले लोगों का सत्यापन करने के लिए एसएसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन में निगरानी दस्ता के साथ बैठक की। निगरानी दस्ते को सुभाष चौराहे पर बुलाकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खासतौर पर अतीक गैंग के सदस्यों पर निगरानी के लिए सिविल लाइंस से निगरानी दस्ते को एसएसपी ने रवाना किया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि प्रयागराज में सबसे बड़ा गैंग अतीक अहमद का है। आईएस 227 गैंग का सरगना अतीक अहमद, गैंग के सदस्य और उनके सहयोगियों का फिर से सत्यापन कराया जा रहा है। निगरानी दस्ता अपराधियों के घर जाकर सत्यापन कर रही है। जेल में बंद अपराधियों को मदद देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगरानी दस्ता से रोज फीडबैक लिया जाएगा कि उन्होंने दिन भर में क्या काम किया। गैंग के नए सदस्यों का पता चलने पर उसे भी अतीक गैंग में शामिल किया जाएगा और उनके खिलाफ गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

40 निगरानी दस्ता बनाया
एसएसपी ने 40 निगरानी दस्ता बनाया है। इसमें कुल 80 सदस्य हैं। हर एक निगरानी दस्ते को अतीक गैंग के चार सदस्यों का सत्यापन करने की जिम्मेदारी दी गई है। 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देनी है।

 

Back to top button