WBBSE Class 10 Madhyamik Exam:इस तारीख को जारी होगा पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट

 नई दिल्ली
 
WBBSE Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं का परिणाम 3 जून को जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर दी है, जिसमें लिखा है कि पश्चिम  बंगाल 10वीं के नतीजे 3 जून को 9 बजे जारी किए जाएंगे। WBBSE कक्षा 10 माध्यमिक 2022 परीक्षा 7 मार्च से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। मध्यमा परिणाम 2022 पश्चिम बंगाल बोर्ड WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट – wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस साल डब्ल्यूबी बोर्ड माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन कराया था।

पिछले साल WB माध्यमिक कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई को घोषित किए गए थे। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत था। चूंकि  WB माध्यमिक परीक्षा पिछले साल चल रही कोविड महामारी के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी, इसलिए WBBSE ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की।

इन दो वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

– Wbresult.nic.in

– Wbbse.org

WB Madhyamik Result 2022: ऐसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  wbresult.nic.in, wbbse.org पर जाएं।

स्टेप 2- "WB Board Class 10 Madhyamik Result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Back to top button