निर्विरोध न चुनने देना हमारी नैतिक जीत – अमित जोगी
रायपुर
पूर्व कैबिनेट मंत्री, आयुर्वेद चिकित्सक, अखिल भर्ती सतनामी सभा के पूर्व महामंत्री, जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र डॉ हरिदास भारद्वाज के राज्यसभा नामंकन से जनता कांग्रेस के सच्चे छत्तीसगढ़वाद की नींव और मजबूत हुई है और फर्जी छत्तीसगढ़वाद चलाने वालों की पोल खुली गयी है। डॉ हरिदास भारद्वाज के राज्यसभा नामंकन का कारण, राजनीतिक नहीं, नैतिक है। ये दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को भी योग्य न समझना और बाहरी प्रत्याशियों को निरंतर आयातित कर छत्तीसगढ़ पर थोपना, छत्तीसगढ़ की गरिमा को कुरेद-कुरेद कर मिटाना है। भारद्वाज के नामांकन पर जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा-हम हार-जीत के लिये नहीं लड़ रहे हैं। दोनों बाहरी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनने नहीं देने में ही हमारी नैतिक जीत है। डॉ हरिदास भारद्वाजके नामांकन के प्रस्तावक 3 विधायक नहीं बल्कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासी हैं।