जोकोविच को हरा नडाल पहुंचे सेमीफाइनल में
पेरिस
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. मंगलवार देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त नडाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीट यह मैच 4 घंटे 12 मिनट तक चला. अब सेमीफाइनल में नडाल का सामना तीसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. ज्वेरेव ने स्पेन के कार्लोस एलकारेज को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मात दी.
पिछले साल की हार का लिया बदला
वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच के खिलाफ राफेल नडाल की यह 29वीं जीत है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 58 मुकाबले में जोकोविच ने 30 और नडाल ने 28 मैच जीते थे. साथ ही, नडाल ने इस जीत के साथ ही जोकोविच के हाथों पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया. खास बात यह है कि राफेल नडाल की फ्रेंच ओपन टेनिस में यह 110वीं जीत रही. उन्हें केवल तीन मौके पर इस टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ी है.
ऐसा रहा दोनों का मुकाबला…
नडाल ने जोकोविच के खिलाफ मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही गेम में सर्बियाई खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक कर दी. नतीजतन नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया. फिर जोकोविच ने 88 मिनट तक चले दूसरे सेट को जीतकर मुकाबले में वापसी की. लेकिन 35 वर्षीय नडाल ने तीसरे एवं चौथे सेट को जीतकर जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वैसे जोकोविच के पास चौथे सेट में नडाल को मात देकर 2-2 की बराबरी करने का मौका था क्योंकि उन्होंने नडाल की सर्विस ब्रेक कर दी थी, लेकिन जोकोविच मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाए.
नडाल के नाम सबसे ज्यादा खिताब
नडाल लाल बजरी (क्ले कोर्ट) के बादशाह कहे जाते हैं और उन्होंने 13 बाद फ्रेंच ओपन टेनिस का खिताब जीता है. वैसे भी, टेनिस के इतिहास में राफेल नडाल ने ही सबसे ज्यादा पुरुष ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उनके नाम पर कुल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं. नडाल के बाद नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर का नाम आता है. दोनों खिलाड़ियों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं.