देवास पुलिस ने 52 किलो गांजा जब्त किया, एक तस्कर गिरफ्तार

देवास
पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) की घोषणा के साथ ही अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। देवास पुलिस ने भी नशे के सौदागरों के खिलाफ मुखबिर तंत्र को और मजबूत कर दिया है। पुलिस (Dewas Police) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 लाख रुपये का गांजा (Hemp , Ganja) पकड़ा है।

देवास जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार (ganja smuggler arrested) किया है। आरोपी से कुल 52 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके गांजे की सप्लाई के बारे में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद नेमावर पुलिस की टीम ने गुराडिय़ा फाटा साततलाई रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके पास प्लास्टिक की दो बोरियां थीं। पुलिस को देखकर वो भागने का प्रयास करने लगा लेकिन टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद पिता मिश्रीलाल तंवर बताया निवासी ग्राम मेलपिपल्या बताया।

बोरियों की जांच करने में अंदर से पांच पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखा गया तो अंदर गांजा था। इनका वजन 52.1 किलो निकला। इसकी कीमत करीब 10 लाख 5 हजार रुपए है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी पूर्व से गांजे की तस्करी में लिप्त रहा है, अधिकतर वो चार पहिया वाहन की मदद से गांजा इधर से उधर ले जाता है, इसमें उसके कुछ साथी भी शामिल रहते हैं। एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है वो यह गांजा कहां से लाया और कहां सप्लाई करने जा रहा था।

Back to top button