रेलवे में निकली 5636 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली
 उत्तर सीमांत रेलवे, रेलवे भर्ती सेल ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। जिसके मुताबिक कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। यदि आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है।  कुल वैकेंसी की संख्या 5636 है। विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति भी अलग-अलग स्थानों पर होगी।
आवेदन करने की तारीख

आवेदन कल यानि 1 जून 2022 से शुरू होंगे और उम्मीदवार 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

रेलवे की यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई पदों पर 12वीं पास और आईटीआई उम्मीदवार की जरूरत है। कम से कम 50% अंकों की जरूरत होगी।
चयन प्रक्रिया और आवेदन

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। यह लिस्ट उम्मीदवारों के अंकों पर आधारित होगा। साथ ही ट्रेड वाइज़ होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है, इसके लिए उन्हें 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
लिंक:

nfr.indianrailways.gov.in    

Back to top button