राजस्व विभाग के 8 लिपिक सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नत

बेमेतरा
बेमेतरा जिले में राजस्व विभाग में कार्यरत 8 सहायक ग्रेड-3 को सहायक ग्रेड-2 के पद पर वेतनमान रुपये 25300-80500 ग्रेड-पे-2400 लेवल-6 में पदोन्नत किया गया है। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान द्वारा जारी आदेश के अनुसार संबंधित लिपिकों की नवीन स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पद पदस्थ किया गया है। इनमें राजेश कुमार जायसवाल कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा का नवीन पदस्थापना तहसील कार्यालय बेरला, परमानंद साहू तहसील कार्यालय नवागढ़ से तहसील कार्यालय नांदघाट, रामखिलावन ठाकुर कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय थानखम्हरिया, जितेन्द्र कुमार साहू कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय नवागढ़, श्रीमती नेहा शर्मा कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय बेमेतरा, कार्तिकराम कैवत्र्य कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से तहसील कार्यालय नवागढ़, लोचन साहू कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से यथावत एवं प्रेमलता देवांगन तहसील कार्यालय नवागढ़ यथावत पदस्थापना किये गये हैं।

Back to top button