राम मंदिर के शिलापूजन में शामिल हुए सीएम योगी, रखा गर्भगृह का पहला पत्थर
अयोध्या
भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी दी। शिला रखने के साथ ही आज से मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। बता दें कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। हनुमानगढ़ी के बाद सीएम योगी राम मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे और राम मंदिर के गर्भगृह के लिए शिलापूजन में शामिल हुए।