सोयाबीन तेल में गिरावट, सरसों तेल महंगा होने के आसार, तुअर दाल के भाव 200 व मूंग दाल के 100 रुपये गिरे

नई दिल्ली इंदौर
 
विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में दिल्ली मंडी में मंगलवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन की थोक कीमतों में तेजी देखने को मिली। वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को तुअर (अरहर) 100 रुपये और मूंग के भाव में  300 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। तुअर की दाल 200 रुपये, मूंग की दाल 100 रुपये एवं मूंग मोगर 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सस्ता होने की वजह से सरसों, मूंगफली तेल की मांग है जिससे इनके भाव तेजी के साथ बंद हुए, लेकिन जिस रफ्तार से सरसों के रिफाइंड बनाए जा रहे हैं और शेष आयातित महंगे तेलों में इसे मिलाया (ब्लेंडिंग) जा रहा है, उसे देखते हुए सरसों का संकट आगे जाकर गहराने की पूरी संभावना बन रही है और अगली फसल आने में लगभग नौ माह की देर को देखते हुए सरकार को बरसात के दिनों में भारी संकट की स्थिति देखनी पड़ सकती है।

 

Back to top button