सुपर मार्केट में कस्टमर के साथ डांस करतीं नज़र आई जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तब वो कैमरों के सामने काफी डरी सहमी सी नजर आती थीं लेकिन पिछले 4 सालों में वो काफी बिंदास हो गई हैं. सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहने वालीं जाह्नवी कपूर ने अब इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर की है जिसमें वो धमाकेदार डांस करतीं दिख रहीं लेकिन वो डांस कर रही हैं सुपर मार्केट में और अपने साथ उन्होंने वहीं शॉपिंग कर रहे लोगों को भी जोड़ लिया.

वरुण धवन जल्द ही जुग जुग जीयो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला गाना नाच पंजाबन रिलीज हो चुका है जिस पर खूब  रील्स बनाई जा रही है. वहीं वरुण धवन ने इस गाने पर रील बनाने के लिए जाह्नवी कपूर को चैलेंज किया था और इस चैलेंज को जाह्नवी ने बखूबी पूरा किया. जाह्नवी इस वीडियो में एक सुपर मार्केट में नजर आ रही हैं जहां कुछ विदेशी लोग शॉपिंग में बिजी हैं तभी वो उनके पीछे आती हैं और नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप कॉपी करने लगती हैं. जिसमें शॉपिंग कर रहे लोग भी शामिल हो जाते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा सुपर मार्केट में बवाल क्योंकि वरुण तुमने मुझे चैलेंज करने की हिम्मत की थी. वहीं जैसे ही जाह्नवी कपूर ने पोस्ट में बवाल लिखा तो हर कोई सोचने लगा कि जाह्नवी ने जुग जुग जीयो का प्रमोशन किया है या फिर बवाल का. क्योंकि बवाल जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म है जिसमें वो वरुण धवन के साथ ही नजर आएंगीं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब जाह्नवी का चैलेंज पूरा करने का ये अनूठा अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.

Back to top button