एसएससी ने निकाली इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर समेत 797 पदों पर भर्ती
नई दिल्ली
SSC Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लद्दाख क्षेत्र के लिए सेलेक्शन पोस्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 797 वैकेंसी हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2022 है। कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है। कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता तय की गई है। योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
रिक्तियों में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, सफाईवाला, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, नायब तहसीलदार, रोजगार अधिकारी, ब्लॉग इन्वेस्टिगेटर, लेबर ऑफिसर, जूनियर लाइब्रेरियन, फील्ड असिस्टेंट, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, गार्ड, वार्डन, चौकीदार, वर्कशॉप अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं।
आवेदक अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में 27 जून से 29 जून के बीच करेक्शन कर सकेंगे। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) अगस्त 2022 में आयोजित हो सकती है। .
SSC recruitment 2022 Important dates : अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 मई
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 13 जून
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 15 जून
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 16 जून