अखिलेश यादव ने आजम खान से की मुलाकात, 2 घंटे चली बातचीत
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आजम खान से बुधवार को मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 2 घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई। दो साल से अधिक समय तक जेल में बिताने के बाद बाहर निकले आजम खान से अखिलेश यादव की यह पहली मुलाकात है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने आजम से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों के साथ ही 'दिल के दर्द' को सहलाने की कोशिश की।
मुलाकात के बाद अस्पताल से चुपचाप निकले अखिलेश यादव ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए आजम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अखिलेश ने ट्वीट किया, ''अच्छी सेहत के लिए दुआएं… आप जल्द अच्छे होकर आएं!'' समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी तस्वीरें पोस्ट की गईं। लिखा गया, ''माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर जाना वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आजम खान साहब का स्वास्थ्य लाभ। हम सबकी दुआ है कि आजम साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों।''
क्या हुई बातचीत?
दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने काफी देर तक उनसे स्वास्थ्य संबंधी उनकी दिक्कतों के बारे में बात की। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई। इस गर्माहट ने रिश्तों पर जमी बर्फ को काफी हद तक पिघला दिया है। हालांकि, आजम खान को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। आजम खान ही बता सकते हैं कि अखिलेश यादव ने किस हद तक उनकी नाराजगी को दूर किया है।
लोकसभा उपचुनाव पर भी बात?
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक अकेले में भी बातचीत हुई। माना जा रहा है कि दोनों के बीच लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है। रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। दोनों ही सीटें अखिलेश और आजम खान के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इस्तीफे से खाली हुई हैं। ऐसे में सपा के लिए इन सीटों को बरकरार रखना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।