बलिया: जेपी के गांव जाने वाली सड़क बनेगी 70 करोड़ से, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्टिविटी

बलिया
जेपी के गांव जाने वाली बीएसटी बंधा वाली सड़क की सूरत 70 करोड़ से बदली जाएगी। लंबे समय के बाद लगभग 33 किमी की इस सड़क की दशा बदलने की तैयारी है। चौडीकरण का कार्य शुरू भी हो चुका है। इस सड़क पर यूपी-बिहार दाेनों सीमा के लोग चलते हैं। सड़क का निर्माण हो जाने पर छपरा, पटना, बैरिया, बलिया आदि स्थानों पर जाने वाले वाहन भी बिना किसी बाधा के सरपट दौड़ सकेंगे। इस सड़क की कनेक्टिविटी प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से भी टेंगरहीं और चांदपुर के बीच में होगी। इसका निर्माण दो भाग में बांटकर कराया जा रहा है।

एक भाग में 21 किमी और दूसरे भाग में 12 किमी में सड़क का निर्माण होना है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने 1982 में लगभग 1.5 लाख की आबादी को बाढ़ से बचाने के लिए इस बंधा का निर्माण कराया था। उससे पहले सिताबदियारा क्षेत्र में जाने के लिए कच्चा मार्ग था। गांव के लोग पैदल टोला शिवनराय जाते थे, उसके बाद उन्हें बैरिया या बलिया के लिए साधन उपलब्ध हो पाता था। बंधा बनने के बाद उस पर सड़क बना तो विभिन्न स्थानाें के लिए वाहन भी चलने लगे, लेकिन सड़क पतली ही रह गई। अब सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से इसके कायाकल्प की तैयारी है।

दोनों भाग में मजबूत बनेगी बीएसटी बंधा वाली सड़क : मस्त
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जेपी के गांव जाने वाली सड़क मजबूत बनेगी। टेंगरहीं में एनएच-31 से निकलती यह स़ड़क लालगंज, दोकटी, कोड़रहा, खखन के डेरा होते हुए जयप्रकाशनगर जाती है। दूसरी छोर पर चांददियर के पास एनएच-31 से भी सड़क सटती है। टेंगरहीं से जयप्रकाश नगर के लिए लगभग 46.51 करोड़ का बजट राज्य वित्त से जारी हुआ है, जबकि बकुल्हां से जयप्रकाशनगर तक 24.75 करोड़ त्वरित वित्त से जारी हुआ है।

यह सड़क टेंगरहीं और चांदपुर के बीच में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से भी सटेगी। सड़क को 5.50 मीटर चौड़ाई में बनाना है। सड़क बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। चौड़ीकरण हो जाने से शिवपुर में बन रहे नए सेतु से आरा बिहार जाने का रास्ता भी सुगम हो जाएगा।

Back to top button