सहकारी बैंक की 4 शाखा खोलने कलेक्टर ने पंजीयक को भेजा प्रस्ताव

जगदलपुर
मुख्यमंत्री के बस्तर जिले में प्रवास के दौरान भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी मांगें रखीं। किसानों ने सरकार के कामों को सराहते हुए कहा कि ऋण, धान बेचने, राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ, गोबर की राशि आदि कार्यों के लिए 30 से 50 किमी की दूरी तय कर बैंक जाना पड़ता था। किसानों द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर की शाखाएं खोले जाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया। जिस पर उन्होंने किसानों की मांगों को तत्काल पूरी करते हुए बस्तर जिले में 04 नवीन शाखाएं नानगूर, किलेपाल (बास्तानार), नदीसागर एवं बजावंड में खोले जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के घोषणा पर कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रजत बंसल द्वारा तत्काल निर्णय लेकर बैंक की नवीन शाखा खोलें जाने के लि पंजीयक सहकारी संस्थाएं छग रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया है।