राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर
कांकेर
जिले के दल्लीराजहरा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के लिए तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद डॉ. प्रज्ञा पचौरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अस्पताल के स्टाफ एवं उपस्थित आमजनो को सतीश कुमार खाखा व्यवहार न्यायाधीश/ अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति दल्लीराजहरा के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस क्यो मनाया जाता है, एवं उनके उद्देश्य व तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए तम्बाकू का सेवन स्वयं एवं अपने परिवार व अपने मित्रों के लोगो को नही करने के संबंध में शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में अस्पताल •े प्रभारी डॉ. जेके चुनाकर, डॉ. भुआर्य एवं दीपक साहू, पीएलवी उपस्थित रहे।