ग्वालियर में स्कूल संचालक के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई

मुरैना
मुरैना (morena) शहर में प्रायवेट स्कूल संचालक के यहां आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही की गई हैं यह कार्यवाही सिटी कोतवाली थाना स्थित संजय कालोनी व्हीआईपी रोड पर की गई है बता दें कि आर के मेमोरियल स्कूल के संचालक के पिता जगदीश कुशवाहा उपनिरीक्षक जिला पुलिस बल दतिया से रिटायर हुये के घर पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही की गई है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के कारण मामला आयकर विभाग तक पहुंचा है , बताया गया है कि राजस्थान में ट्रेक्टर एजेंसी- उत्तरप्रदेश में रेत खदान, ग्वालियर में बीएड कालेज, इंदौर में औद्योगिक इकाई, मुरैना में आधा दर्जन भवन व बड़े स्कूल की है चर्चा भी सामने आई है।

 

प्राथमिक रूप से स्कूल व आवास सहित दो स्थानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही सुबह से ही चल रही है बुधवार की सुबह ग्वालियर से 6 वाहनों में आयकर दल आया और घर में घुसकर दस्तावेज खंगालने में लगे हुए हैं जब आयकर विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो आयकर विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देने से मना कर दिया वही स्कूल के मुख्य द्वार पर है। सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

Back to top button