स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज इंटरव्यू 27 जून प्रातः10:00 बजे

भोपाल

उपरोक्त पदों के लिए योग्य आवेदक अपना साक्षात्कार पत्र (Interview letter) आयोग की वेबसाइट से दिनांक 17 जून 2022 से डाउनलोड कर सकते हैं। सहायक यंत्री सिविल के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 27 जून 2022 से आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि साक्षात्कार के लिए आमंत्रित आवेदकों को साक्षात्कार वाले दिन प्रातः 10:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना है।

उल्लेखनीय है कि आयोग के विज्ञापन क्रमांक 05020 दिनांक 29 दिसंबर 2020 एवं शुद्धि पत्र आदि सूचनाओं के माध्यम से राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के अंतर्गत सहायक यंत्री सिविल के कुल 72  पद  रिक्त थे। जिनमें से अनारक्षित श्रेणी के 20 पद, अनुसूचित जाति के 12 पद और अनुसूचित जनजाति के 13 पद व अन्य पिछड़ा वर्ग के 20 पद एवं  ईडब्ल्यूएस के 07 पद तथा इनमें से महिलाओं हेतु आरक्षित 22 पद जिनमें 6 अनारक्षित वर्ग के, 4 अनुसूचित जाति के, 4 अनुसूचित जनजाति के ,06 अन्य पिछड़ा वर्ग के तथा 02 ईडब्ल्यू एस के पद थे।

इन पदों में से दिव्यांगजन आवेदकों के लिए आरक्षित  04 पद  जिनमें से अस्थि बाधित के लिए 02 पद, श्रवण बाधित के लिए 01 पद  व दृष्टिबाधित के 01 पद की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

 

Back to top button