काम में लापरवाही पर अब केके स्पन का ठेका टर्मिनेट

कटनी

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर स्थानीय अफसर जमकर पलीता लगा रहे हैं। ठेकेदार काम पूरा करने के लिए तारीख पर तारीख देते रहते हैं और काम अधूरा पड़ा रहता है व गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होता, इसके बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। ऐसा ही कुछ चला 2017 से लेकर अब तक। शहर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन योजना लाई गई। इस योजना पर शहर में फरवरी 2017 से काम चल रहा है। सीवर लाइन का काम फरवरी 2019 में पूरा हो जाना था, लेकिन जानकर ताज्जुब होगा कि पांच साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ।

ठेकेदार केके स्पन प्राइवेट लिमिटेड ने महज 35 प्रतिशत ही काम किया है और एक साल से गायब था। केके स्पन द्वारा लगातार गुणवत्ता से खिलवाड़ करते हुए काम करता रहा और नगर निगम के अधिकारी अनजान बने रहे। हैरानी की बात तो यह है कि लगभग एक साल से ठेकेदार काम नहीं कर रहा था और नगर नगर निगम सहित नगरीय प्रशासन विभाग के अफसर ठेकेदार को समय पर समय दे रहे थे। अब जाकर 25 मई को केके स्पन का ठेका टर्मिनेट किया है। बता दें कि एक बार पूर्व में भी आयुक्त ने ठेका टर्मिनेट करने की बात कही थी, लेकिन चीफ ईई सहित अन्य अधिकारियों ने ठेकेदार को अपनी बात रखने का समय देते रहे और शहर में काम लेट होता चला गया। इसके बाद अब एजेंसी द्वारा यह मूल्यांकन शहर में किया जा रहा है कि अभी तक कंपनी ने कितना काम किया है। कितना काम बाकी रह गया है। अब इस प्रोजेक्ट में क्या लागत आएगी। मूल्यांकन होने के बाद रिटेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि फिर से शहर में सीवर लाइन का काम हो सके।

Back to top button