खनिज अधिकारी मारवाह सेवानिवृत्त हुए-मुकेश कोठारी डिप्टी कलेक्टर भारमुक्त हुए
रायपुर
जिला खनिज अधिकारी एच के मारवाह अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से आज 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। इसके साथ ही मुकेश कोठारी डिप्टी कलेक्टर रायपुर जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उन्हें पाटन के लिए भार मुक्त किया गया। दोनों अधिकारियों के सम्मान में गरिमा में विदाई समारोह का आयोजन कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मारवाह का शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह एवं पुष्टाहार तथा पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। वही मुकेश कोठारी को पुष्टाहार पुष्पगुच्छ से विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा, एनआर साहू, वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, बी सी साहू, डिप्टी कलेक्टर शिम्मी नाहिद, डां दीप्ति वर्मा, श्रीमती निधि साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर रायपुर जिले में नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शर्मा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने किया। कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की ओर से भजन बाग, नरेंद्र जैन अधीक्षक आरके ध्रुव, प्रदीप उपाध्याय, श्रीमती सुमन लता साहू, श्रीमती शीला बैस, श्रीमती लता देवांगन श्रीमती श्वेता टंडन, भगत अवधिया, ए जे नायक, निर्मल नाग, प्रदीप बाघ होरी लाल छेदैया आदि ने भी उक्त अधिकारियों का पुष्प हार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।