जम्मू कश्मीर के शोपियां में गाड़ी में धमाका, 3 जवान घायल

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में ब्लास्ट की खबर सामने आई है। आईजीपी कश्मीर ने बताया यह धमाका शोपियां के सेडो इलाके में एक निजी वाहन में हुआ है। धमाके में 3 जवान घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसा लगता है कि यह धमाका ग्रेनेड से हुआ है या फिर पहले से ही गाड़ी में आईईडी लगाया गया हो या फिर गाड़ी की बैटरी ब्लास्ट कर गई हो। हम मामले की जांच कर रहे हैं जल्द ही इसके बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।