200 बिस्तर वाला काटजू अस्पताल जुलाई में शुरू हो जाएगा

 भोपाल
 भोपाल में 35 करोड़ रुपये से पिछले साल बनाया गया काटजू अस्पताल जुलाई में शुरू किया जाएगा। 200 बिस्तर के इस अस्पताल में 50 बिस्तर आइसीयू में रहेंगे। अस्पताल शुरू करने के पहले जून में दोनों माड्युलर आपरेशन थियेटर और 10 बिस्तर की गंभीर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) तैयार की जाएगी। तैयारियों के संबंध में जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त डा. सुदाम पी खाड़े और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक प्रियंका दास बुधवार दोपहर काटजू अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को एक जुलाई तक आपरेशन थियेटर का सिविल कार्य पूरा करने को कहा है। बता दें कि यह अस्पताल पिछले साल फरवरी में ही तैयार हो गया था, लेकिन इसे कोविड अस्पताल बना दिया गया था। अब इसे महिलाओं और बच्चों का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है।

Back to top button