सैमसंग जल्दी लांच करेगा Galaxy A13 5G

Samsung जल्द ही इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. अब सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर आगामी Samsung Galaxy A13 5G का सपोर्ट पेज दिखा है. बता दें, Galaxy A13 5G ने अमेरिकी बाजार में दिसंबर 2021 में अपनी ग्लोबल शुरुआत की. हाल ही में Galaxy A13 5G को यूरोपीय वर्जन Google Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया था. सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर गैलेक्सी ए13 सपोर्ट पेज इस बात की पुष्टि करता है कि हैंडसेट के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A136B होगा, जो यूरोपियन वेरिएंट जैसा ही होगा.

Samsung Galaxy A13 5G

Galaxy A13 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 250 डॉलर (लगभग 19,400 रुपये) है. पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत यूरोप में 209 यूरो (लगभग 17,400 रुपये) होगी. वहीं, हैंडसेट के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 239 यूरो (लगभग 19,900 रुपये) बताई जा रही है.

Samsung Galaxy A13 5G Specifications

Samsung Galaxy A13 5G में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच है. हुड के तहत, Galaxy A13 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर को एक इंटिग्रेटेड माली G57 GPU के साथ जोड़ता है.

Samsung Galaxy A13 5G Camera

Samsung Galaxy A13 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का प्राथमिक शूटर शामिल है. गैलेक्सी डिवाइस पर हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश के साथ मिलता है. सेल्फी के लिए Galaxy A13 5G 5MP के फ्रंट शूटर पर निर्भर करता है.

Samsung Galaxy A13 5G Battery

Samsung Galaxy A13 5G में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है. यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है जो पावर बटन के रूप में भी दोगुना हो जाता है. इसका वजन 195 ग्राम है और इसका माप 164.5 x 76.5 x 8.8 mm है.

 

Back to top button