शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस स्टाॅक से हुई छप्परफाड़ कमाई, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
नई दिल्ली
शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच कई ऐसे स्टाॅक हैं जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसी लिस्ट में गुजरात काॅटेक्स लिमिटेड भी शामिल है। कल यानी बुधवार को लगातार 14वें सत्र में इस स्टाॅक में अपर सर्किट लग गया। जिसकी वजह से स्टाॅक आल टाइम हाई पर पहुंच कर बंद हुआ। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 13 करोड़ रुपये का है।
कब-कब बढ़े शेयर के भाव?
गुजरात काॅटेक्स लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 9 जून 2021 को 1.58 रुपये थी। जोकि 1 जून 2022 तक बढ़कर 9.80 रुपये हो गई। एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 520.25% का रिटर्न दिया है। अगर हम इस साल प्रदर्शन को देखें तो 3 जनवरी को कंपनी के शेयर की कीमत 1.93 रुपये थी। तब से अबतक स्टाॅक की कीमतों में 407.77% की उछाल देखने को मिली है। 9 दिसंबर 2022 को कंपनी के एक स्टाॅक की कीमत 1.45 रुपये थी। बता दें, पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के स्टाॅक की कीमत में 16.39% की उछाल देखने को मिली है।
1 लाख रुपये पर कितना मिला रिटर्न?
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वह आज बढ़कर 5.75 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, ऐसे निवेशक जिन्होंने एक साल पहले इस स्टाॅक की पहचान करके इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न अब 5.20 लाख रुपये हो गया होगा। जबकि इस साल की शुरुआत में इस स्टाॅक पर एक लाख रुपये का दांव लगाने वाले लोगों का पैसा बढ़कर 4.07 लाख रुपये हो गया होगा।