बिहार के 734 निजी स्कूलों में शुरू होगा स्किल कोर्स

 पटना
 
बिहार के 734 निजी स्कूलों में स्किल कोर्स शुरू किया जायेगा। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसे शुरू करने का निर्देश दिया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों में स्किल कोर्स के तहत विभिन्न विषयों का विकल्प देना है।

ज्ञात हो कि सीबीएसई ने सभी स्कूलों को स्किल कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन देने का विकल्प दिया था। जो स्कूल आवेदन देगा, उन्हीं स्कूलों में स्किल कोर्स शुरू किया जायेगा। राज्य भर में एक हजार से अधिक स्कूल मान्यता प्राप्त हैं। लेकिन, इसमें अभी 734 स्कूलों ने ही आवेदन दिया है। इन स्कूलों में दसवीं और 12वीं दोनों में ही स्किल कोर्स शुरू किया जायेगा।

बोर्ड द्वारा दसवीं में दस और 12वीं में 40 स्किल कोर्स को मान्यता दी गई है। इसमें ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर, रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि कोर्स शामिल हैं। छात्र दसवीं में स्किल कोर्स लेने के बाद उसी विषय से 12वीं कर सकते हैं। स्नातक में भी उस विषय पढ़ाई कर सकते हैं। ज्यादातर स्कूल में अभी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की ही पढ़ाई होती है।

Back to top button