खत्म होने वाला आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट का इंतजार

 नई दिल्ली
 
RBSE 12th Arts Result 2022 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित करने के बाद बहुत जल्द आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी घोषित करने वाला है। बताया जा रहा है कि 15 जून से पहले आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 ( Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 ) की घोषणा कर दी जाएगी। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के करीब 6 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि  रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट आए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
 

कैसा रहा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 97 फीसदी जबकि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 96 फीसदी रहा। इस बार शिक्षा मंत्री की जगह बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री ने रिजल्ट जारी किया। स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट देख सकते है। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। कॉमर्स स्ट्रीम में 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुई है। जबकि 96.93 फीसदी लड़की ही पास हो सके हैं। इसी तरह साइंस स्ट्रीम में भी 97.57 फीसदी परसेंट लड़कियां पास हुई है। जबकि 95.98 फीसदी ही लड़के पास हो सके हैं।

इस बार 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए। कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे। इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी। 26 हजार 346 पास हुए।

Back to top button