ऐक्‍शन में योगी सरकार, ओवरलोडिंग न रोक पाने पर हटाए गए बस्‍ती के खनन अधिकारी; सस्‍पेंड करने की संस्‍तुति

 बस्‍ती
 
योगी 2.0 सरकार लगातार ऐक्‍शन में है। बस्ती जिले के ज्येष्ठ खनन निरीक्षक को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। काम में लापरवाही के आरोप में उनके निलंबन और विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है। यह कार्रवाई भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डा. रोशन जैकब और खनिज निदेशालय की टीम द्वारा मंगलवार-बुधवार की रात्रि में बस्ती में संचालित खदानों और खनिज वाहनों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर की गई है।

टीम ने ठेके पर दिए गए क्षेत्र केशवपुर शंकरपुर का भी निरीक्षण किया। वहां खनन क्षेत्र व सड़क पर खड़े वाहनों में ओवरलोडिंग मिली। अवैध परिवहन पर नियंत्रण में शिथिलता और इसमें संलिप्तता की संभावना के चलते खनन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निलंबित
राज्य सरकार ने अयोध्या के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वह पशुपालन निदेशालय से संबद्ध रहेंगे। अनिल कुमार को पशु परिवहन नियम 1978 के उल्लंघन व वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है।

 

Back to top button